logo

*आदिशक्ति मां झालीभवानी मंदिर पर रामचरितमानस पाठ विशाल भंडारा हुआ संपन्न* *सुजानगंज*( जौनपुर) स्थानीय क्षेत्र के तिल

*आदिशक्ति मां झालीभवानी मंदिर पर रामचरितमानस पाठ विशाल भंडारा हुआ संपन्न*

*सुजानगंज*( जौनपुर) स्थानीय क्षेत्र के तिलहरा सुजानगंज आदिशक्ति मां झाली भवानी मंदिर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां झाली भवानी मंदिर पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा अखंड रामायण और भंडारा का कार्यक्रम आयोजन किया गया मंदिर को लाइट झालरो से सजाया गया क्षेत्रीय लोगों ने मंदिर पर पहुंचकर मां का दिव्य दर्शन कर पूजन पाठ कर विशाल भंडारे में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण कर मां के जयकारे लगाए मान्यता के अनुसार मां के मंदिर में जो भी भक्त श्रद्धा से आते हैं मां उनकी सदैव मनोकामना पूर्ण करती है इस मंदिर के पुजारी अवधेश शरणदास महराज ने कहा कि मां झालीभवानी मंदिर पर दूर-दूर क्षेत्रों से श्रद्धालु आकर अपनी मन्नतें मांगते हैं और मन्नतें पूरी होने पर मां के दिव्य दर्शन कर पूजन पाठ करते हैं इस अवसर पर भाजपा युवा नेता विनोद कुमार तिवारी रंजन मिश्र(प्रधान) नागेन्द्र शुक्ला सूबेदार दूबे शरद शुक्ला श्यामसूरत दुबे (LIC) इंद्रप्रकाश त्रिपाठी ओमप्रकाश त्रिपाठी उमानाथ तिवारी( भूतपूर्व प्रधान) प्रबंधक प्रेम शंकर गौड़ ग्लोबल कंप्यूटर सेंटर आई जस्ट जय मां शारदा निधि डायरेक्टर अमित यादव व प्रदीप मौर्या महेश मौर्या मंदिर संयोजक घनश्याम शुक्ला अध्यक्ष रविकांत पांडे प्रबंधक अमित शुक्ला मोहित उप प्रबंधक दीपक शुक्ला सुधाकर शुक्ला भास्कर शुक्ला त्रिभुवन नाथ शुक्ला सुभाष पांडे नीरज पांडे भुवनेश शुक्ला शिवेंद्र शुक्ला क्षेत्र के सभी माननीय लोग उपस्थित रहे और सभी आए हुए पत्रकार गण भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे आए हुए सभी श्रोताओं के प्रति आदिशक्ति मां झालीभवानी मंदिर के संचालक अखिलेश शुक्ला ने आभार प्रकट किया ।

0
14635 views